जंगल में मृत मिला तेंदुआ, वन विभाग में हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोहगीबरवा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के उत्तरी चौक रेंज के बीट कम्पार्टमेंट में रविवार की शाम को एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर रेंजर मोहन सिंह समेत अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे। डीएफओ को सूचना दी। वन कर्मी तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पकड़ी रेंज कार्यालय ले गए। डीएफओ ने चिड़िया घर के डॉक्टर से सोमवार को पकड़ी रेंज में नर तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुए में किसी बिमारी या चोट का निशान नहीं मिला। डॉक्टर ने बताया कि तेंदुआ कमजोर व क्षीण हो गया था।इसकी उम्र करीब 10 साल थी।डीएफओ ने बताया कि बाद में तेंदुए का शव जला दिया गया।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील